India endured a horrid morning on the 2nd day of the ongoing 1st Test vs New Zealand on Saturday as they added just 43 runs losing the remaining 5 wickets to get bowled out for 165 in their first innings.The visitors managed to add just 43 runs to their overnight total before getting bowled out for their 2nd lowest 1st innings total under captain Virat Kohli.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम महज 165 रन पर ढेर हो गई। मैच के दूसरे दिन डेढ घंटे के भीतर भारत की पहली पारी सिमट गई। दो कीवी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों की हवा निकाल दी।
#INDvsNZ #1stTest #Day2 #AjinkyaRahane